एक नई सोच, एक नई धारा

चाकुलिया : मुस्लिम बस्ती में 3 दिनों से पानी नहीं, लोग परेशान, टैंकों से हो रही पानी सप्लाई

16d254e1760579e1d856b99b7e5bc13faee2e4c158d55448fdf34ea666cfe75a.0
IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित मुस्लिम बस्ती में पिछले तीन दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। बस्ती के पंप घर नंबर चार पिछले तीन दिनों से खराब है। गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टैंकर से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों को नहाने के लिए भी भटकना पड़ रहा है। बच्चे भी बर्तन लेकर पानी के लिए भटक रहे हैं। गुरुवार सुबह से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टैंकर से बस्ती में पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।

AddText 08 02 01.40.24 1