एक नई सोच, एक नई धारा

कुंभकरणीय निद्रा में सोया हुआ है पी एच डी विभाग, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद – विकास सिंह

3f6c7b684e35885dfc9690be318e7b41eddd87decd5a1e2bae8d723f9885380c.0

जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 के गैस गोदाम के समीप समता नगर के प्रवेश पथ के समीप लगभग तीन वर्षों से पेयजल आपूर्ति योजना की सप्लाई वाली पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। लाखों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि तीन वर्षों में हम लोगों ने कई पत्राचार किया, कई बार मौखिक रूप से बगल में ही स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में जाकर इसकी शिकायत किए लेकिन हम लोगों की बात कोई नहीं सुन रहा है। लगातार सड़क में पानी बहने के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। (जारी…)

AddText 08 15 01.54.00
AddText 08 15 01.41.39
AddText 08 14 11.36.38
106f9190621521e8b5ce406200ae51ca961651b978749402d3f9b56c586212cc.0

लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद होता है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले स्थान में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं होती है, जिसके लिए लोगों को पानी की दिक्कत भी लगातार हो रही है। विद्यालय जाने वाले बच्चों का कपड़ा पानी के छींटे से खराब हो जाता है, जिससे विद्यालय में शिक्षक के द्वारा उन्हें डांटा और फटकारा जाता है। (जारी…)

AddText 08 15 12.40.23
AddText 08 15 12.47.54
AddText 08 14 11.45.54

स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चार वर्ष हो गए स्थानीय विधायक क्षेत्र में एक बार भी झांकने तक नहीं आए। क्षतिग्रस्त पाइप होने की शिकायत हम सभी ने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में जाकर किया था, वहां से उनके कार्यकर्ता और नेतागण मौके में आए जरूर थे लेकिन केवल फोटोग्राफी अपना करवा कर चले गए कुछ भी कार्य नहीं हुआ। (जारी…)

AddText 08 15 11.38.25
AddText 08 15 01.23.24
AddText 08 15 12.30.27
IMG 20230802 WA0075

स्थानीय लोगों को भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की एक सप्ताह के अंदर अगर पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप का मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया तो हम सभी बस्ती वासी आपस में पैसा इकट्ठा करके इसका मरम्मत स्वयं करवाने का कार्य करेंगे। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा ,जगन यादव ,महेश प्रसाद, अश्वनी सिंह, राजेश शर्मा, मोनू भगत, राकेश सिंह, महेंद्र साहू, धर्मेंद्र पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।