एक नई सोच, एक नई धारा

विकास के लिए अपने घर की बहू-बेटी को आशीर्वाद दीजिये, बाहरी कभी भी चलते बनेंगे – पूर्णिमा साहू

IMG 20241108 WA0000

जमशेदपुर : जमशेदपुर की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू जेम्को महानंद बस्ती में कुशवाहा समाज, बागुननगर में बंगभाषी समाज, बारीडीह लोहिया पथ में कुशवाहा समाज की लिट्टी पार्टी, बिरसानगर बी.एड.कालेज के पास अन्ना हजारे फैंस क्लब द्वारा आयोजित भजन संध्या सहित कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं.

IMG 20241108 WA0000

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने घर की बहू-बेटी को आशीर्वाद दीजिये. वह हमेशा आपके बीच रह कर सेवा करेगी. यदि नरीमन और नीतीश भारद्वाज की तरह ग्लैमर और वादों की भूल-भुलइया में पड़ कर बाहरी को चुना तो धोखा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. बाहरी कभी भी चलते बनेंगे.

पूर्णिमा ने सिरोमन सिंह कैंपस, भालूबासा में आयोजित श्री आयुष्मान सिंह के जन्मदिन समारोह में भी भाग लिया और शुभकामनायें दी. इन कार्यक्रमों में ओम प्रकाश भगत, भरत सिंह, नीरज कुमार, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुशांतो पंडा, जीवन साहू, संतोष ठाकुर व अन्य शामिल थे.