एक नई सोच, एक नई धारा

एमजीएम अस्पताल का छत गिरने से डॉक्टर बाल बाल बचे, सौरभ विष्णु मौके पर पहुंच हालात जाना

IMG 20241103 WA0021
IMG 20241103 WA0022

जमशेदपुर : आज शाम करीब 7 बजे एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में उस वक़्त जूनियर डॉक्टरों, नर्स और वहाँ मौजूद अस्पताल कर्मचारियों मे अफरा तफरी मच गया जब वहाँ का छज्जा का कुछ हिस्सा टूट कर निचे गिरा। मलबा गिरने से वहाँ कार्यरत अस्पताल कर्मचारियों ने सख्त नाराज़गी जताया।
अस्पताल कर्मचारियों ने बताया की भगवान का आशीर्वाद है की छत का मलबा गिरने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नही हुआ, वरना किसी की जान भी जा सकती थी।

IMG 20240309 WA0028

इस दौरान पूर्वी सिंहभूम के निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु अपने चुनाव प्रचार में थे, जब उनको एमजीएम अस्पताल की घटना का पता चला, वह तुरंत अपना प्रचार प्रसार बीच मे छोड़ कर एमजीएम अस्पताल पहुँचे।
सौरभ विष्णु ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर वहाँ के सीनियर कर्मचारियों से बात किया और उनको इस तरह की घटना ना घटे इस बात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी साथ दे, तो मैं उन सभी अफसरों को चाहे वो जहा भी हो चाहे रांची या दिल्ली हो मै उन सभी को मज़बूर कर दूंगा यहाँ एमजीएम आकर अपने कार्य ईमानदारी से करने के लिए।

IMG 20240309 WA00271

सौरभ विष्णु ने यह भी कहा कि एमजीएम अस्पताल का हॉल बहुत बुरा है, यहाँ का पिलर बहुत बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुका है, कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सौरभ विष्णु ने लोगो से अपील किया की आम जनता कुछ भी कर सकती है, वो सरकार बनाती है, वो सांसद और विधायक बनाती है। अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो मैं इस तरह की घटना को घटित होने से रोकने का कार्य करवाऊंगा, जिले का हर अस्पताल चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी सभी की गहन जांच करवाऊंगा और उनकी मरम्मत करवाऊंगा।