एक नई सोच, एक नई धारा

कल्पना सोरेन एवं पप्पू यादव डॉ अजय कुमार के चुनाव प्रचार के लिए कल करेंगे रोड शो

IMG 20241102 WA0045
IMG 20241102 WA0045

जमशेदपुर : पूर्वी से कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डा. अजय कुमार के पक्ष में प्रचार के लिए जेएमएम पार्टी की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन एवं बिहार के फायर ब्रांड नेता सह पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव रविवार को रोड शो करेंगे. कल्पना सोरेन एवं पप्पू यादव संडे मार्केट बिरसानगर से दोपहर 3 बजे रोड शो की शुरुआत करेंगे जो बारीडीह चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो जाएगा. इस दौरान कांग्रेस और जेएमएम के हजारों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल होंगे.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271