एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता भीम सिंह की पत्नी के देहांत पर राजीव रंजन सिंह ने जताया शोक, मौके पर पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री से महामारी को लेकर हुई चर्चा

IMG 20230920 WA0003

जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर निवासी भाजपा नेता भीम सिंह की पत्नी का स्वर्गवास की सूचना पर भाजपा नेता श्री राजीव रंजन सिंह(पूर्व डीआईजी) दुख व्यक्त करने उनके आवास पर जाकर मिले। बाद में मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से डेंगू महामारी को लेकर चर्चा भी हुई। (जारी…)

IMG 20230625 WA0000

मौजूदा महामारी के संबंध में श्री राजीव रंजन सिंह ने कहा की जमशेदपुर में फैले मौजूदा डेंगू के प्रकोप के रोक थाम हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के द्वारा किया गया प्रयास नाकाफी है। श्री सिंह ने कहा की जिस प्रकार कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार एवं माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देश पर रोकथाम एवं उचित स्वास्थ्य देख रेख की जाती थी, और बेड की कमी होने पर सामुदायिक भवनों एवं अन्य परिसर में अतिरिक्त बेड एवं ऑक्सीजन ,वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई थी। (जारी…)

IMG 20230919 WA0000

उसी प्रकार यह संकट राज्य सरकार से सम्बन्धित है एवं इसका प्रकोप सबसे ज्यादा जमशेदपुर में है,जो माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का गृह जिला भी है। अतः इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए एवं लोगो को समूचित इलाज करने के लिए पूरी जिम्मेवारी आपकी एवं आपके विभाग की है।

उन्होंने निम्नलिखित सुझाव दिया :

AddText 09 19 03.49.44

◆ झारखंड के अन्य जिलों से प्रयाप्त मात्रा में डॉक्टरों को टीम जमशेदपुर में नियुक्त की जाए।

◆ चूंकि एमजीएम और टीएमएच में काफी भीड़ हो गई है। अतः सामुदायिक भवन एवं अन्य परिसरों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्ति कर इमरजेंसी वार्ड बनाए जाए ।
इस पर अगर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो यह महामारी और बढ़ सकती है।

IMG 20230802 WA00751