एक नई सोच, एक नई धारा

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने नौकरी के नाम पर युवक युवतियों से 16 लाख की ठगी

IMG 20241006 WA0001
IMG 20241006 WA0001

सरायकेला खरसांवा : जिला कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी ने नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग एक दर्जन युवक युवतियों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि विगत तीन चार सालों से सभी युवक युवतियों से लाखों रुपए नौकरी देने के नाम पर लिया गया। जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित युवक युवतियों ने प्रेम कुमार चौधरी से रूपए वापस मांगने लगे, लेकिन प्रेम कुमार चौधरी पीड़ित युवक युवतियों का फोन रिसीव नहीं कर रहा था।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

अंत में तंग आकर सभी पीड़ित युवक युवतियों ने अपने अभिभावकों के साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की, उपायुक्त ने सभी पीड़ितों से कहा सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएं, सभी पीड़ितों ने सरायकेला थाना पहुंचकर कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

IMG 20240309 WA00261

जमशेदपुर डिमना के पूजा कुमारी सिंह से 2 लाख, भानु कुमारी सिंह तथा राजू सरदार से 2 लाख 20 हजार रूपए, खरसावां के रीडिंग गांव के भारती सरदार से 2 लाख रुपए, सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुगनी के जोरडीहा गांव के महेश्वर सरदार से 90 हजार रुपए, चांडिल प्रखण्ड के पारडीह के मोहिनी सिंह मुंडा से 2 लाख रुपए, जसवंत सिंह मुंडा से 2 लाख रुपए एवं तरूण भगत से डेढ़ लाख रुपए, दीपक सिंह मुंडा से 2 लाख रुपए और युवकों से भी लाखो रुपए लिए हैं नौकरी देने के नाम पर। पीड़ित युवक युवतियों ने बताया कि फिलहाल 9 लोगों से 16 लाख रुपए से ज्यादा नौकरी देने के नाम पर लिए हैं और भी युवाओं से कल्याण विभाग के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी द्वारा नौकरी देने के नाम पर रूपए ठग लिए है।