एक नई सोच, एक नई धारा

हेमंत सरकार कानून नियमों से नहीं मनमाने ढंग से चल रही है – बाबूलाल मरांडी

n62116459517204369332809d7e85d1a1af722d25cd5841575ba0a57da53322ae00a092633c04c671bce7af
n62116459517204369332809d7e85d1a1af722d25cd5841575ba0a57da53322ae00a092633c04c671bce7af

राँची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को फिर एकबार नव गठित हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा कि यह सरकार अपने पहले दिन से झूठ और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है. यह सरकार केवल पैसे और परिवार के लिए बनी है. इस सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों से राज्य को केवल लूटा है. खान खनिज, पत्थर, बालू, जमीन, गरीबों के अनाज और युवाओं की नौकरियों को लूटा है. आदिवासी, दलित, पिछड़ा, महिला युवा सभी वर्गों में निराशा है.

IMG 20240309 WA00281

विधि व्यवस्था ध्वस्त है. राजधानी के भीड़भाड़ के बीच हत्या हो रही है. अपराधी बेखौफ हैं. महिलाएं, बहन, बेटियां असुरक्षित हैं. सामूहिक रेप की घटनाएं आम हो गई हैं. हेमंत सरकार ने अपने पहले बजट सत्र में लाखों युवाओं को नौकरी देने और नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात सदन पटल पर कही थी. लेकिन आज युवा हताश और निराश है.

IMG 20240309 WA00271

जेपीएससी, जेएसएससी की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. ब्लैक लिस्टेड एजेंसी के माध्यम से परीक्षाओं का संचालन कराकर राज्य सरकार ने नौकरियों को लाखों लाख में बेचवा दिया. आज युवा अभ्यर्थी धरने पर बैठने को मजबूर हैं. उनके पास भ्रष्टाचार के स्पष्ट प्रमाण हैं, फिर भी सरकार जिद पर अड़ी है. यह सरकार कानून नियमों से नहीं मनमाने ढंग से चल रही है. नौजवानों को ठग रही है.
इस सरकार ने पारा शिक्षकों,आंगनबाड़ी सेविकाओं,निविदा कर्मियों, सहायक पुलिस कर्मियों को नियमित करने का आश्वासन देकर समर्थन प्राप्त किया था. लेकिन ये सब आज झूठा साबित हुआ.

IMG 20240309 WA00261

बाबूलाल ने कहा कि आज सर्वजन पेंशन की बात करने वाली सरकार पिछले चार वर्षों से वृद्धों को भी पेंशन नहीं दे रही. ग्रीन कार्ड के नाम पर, अनाज देने के नाम पर एक दो महीने नाटक किया गया. सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए भेजे जा रहे अनाज भी बिचौलिए दलाल लूट ले रहे. जनता इस सरकार से ऊब चुकी है और इसे सबक सिखाने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है.