एक नई सोच, एक नई धारा

खरकाई नदी से मिला युवक का शव, कपड़े से की गई पहचान, देखें वीडियो

2963d65ddced36e672bc101cc39250a85beb6f2d9fd810bf772adce5830386a5.0

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के निकट नदी तट से युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी 40 वर्षीय हेमंत शर्मा के रूप में हुई है जो विगत 23 अगस्त से घर से लापता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

23 अगस्त से जुगसलाई नया बाजार निवासी 40 वर्षीय हेमंत शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से दोपहर के वक्त खाना खाकर निकले और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने इस संबंध में काफी खोजबीन की पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया, आज अचानक परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक का शव नदी में तैर रहा है, परिजनों ने नदी तट पर पहुंचकर शव की पहचान 40 वर्षीय हेमंत शर्मा के रूप में की। (जारी…)

AddText 08 02 01.40.24 1

जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे केशव शर्मा ने बताया कि उनके ऊपर कुछ लोन था जिसकी वजह से कई दिनों से वे डिप्रेशन में रह रहे थे। 23 अगस्त को दोपहर के वक्त वे निकले फिर लौटकर नहीं आए। शाम में उनकी पत्नी से एक बार बात हुई और फिर उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, जहां लास्ट लोकेशन खरकाई नदी का बता रहा था। उन्होंने बताया कि बाइक से वे घर से निकले काफी खोजबीन के बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह पता चल रहा है कि एक शव नदी से मिला है, कपड़े के आधार पर उनकी पहचान हेमंत शर्मा के रूप में की गई है।