एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोपाल मैदान में उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने सबको किया “जोहार”

IMG 20240915 WA0004
IMG 20240915 WA0004

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहुंच गये है. वे सड़क मार्ग से कांदरबेड़ा होते हुए डोबा से होकर सोनारी फिर बिष्टुपुर गोपाल मैदान पहुंच गये. गोपाल मैदान में उनका कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश के बीच गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

IMG 20240309 WA00281 1

इस दौरान लोगों में काफी जोश देखा गया. सभी ने खड़े होकर उनके साहस को सलाम किया कि प्रधानमंत्री होते हुए भी वे सड़क मार्ग से भारी बारिश के बीच जमशेदपुर आ गये है. वे यहां आते ही स्टेज को संभाले और सबको जोहार किया. इसके बाद उनका सारे बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत तमाम दिग्गज मौजूद थे.

IMG 20240309 WA00271 1

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. उनका यहां जोरदार अभिनंदन किया गया. इस दौरान सारे लोग भारी बारिश के बीच गोपाल मैदान में जुटे हुए थे. अपेक्षाकृत काफी भीड़ जुटी हुई थी. लोगों ने अपने प्रधानमंत्री का इस्तकबाल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आते ही स्टेज पर संबोधित करना शुरू कर दिया. उनका मोबाइल का टार्च जलाकर सबका अभिवादन कर दिया.

IMG 20240309 WA00261 1