एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा बक्सर ट्रेन परिचालन को चुनावी मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं सांसद विद्युत महतो : अप्पू तिवारी

130824559af3ac481bfd02967cb982597fb4bce5acc398f3422f88aefe11190b.0

जमशेदपुर : भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टाटा बक्सर ट्रेन का अबतक परिचालन नही होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही यह भीं कहा की लगभग 10 वर्षो से संगठित भोजपुरी संगठनों द्वारा बार बार सांसद विद्युत महतो से मुलाकात कर पत्राचार के माध्यम से आग्रह करते है की टाटा पटना साउथ बिहार या टाटा दानपुर सुपर फास्ट ट्रेन को दानपुर से बक्सर तक चलाने की कृपा करे और पर्व त्योहार आने पर जैसे दुर्गापूजा , दिवाली और आस्था के महापर्व छठ और होली पर्व पर अतिरिक्त ट्रेन सेवा बहाल करने की मांग करते है लेकिन स्थानीय सांसद इसे चुनावी मुद्दे बनाकर भोजपुरी भाषा भाषी को इस्तेमाल करते है और पेपर में एड की तरह एक पत्र की कॉपी दिखा खबर छपा सुर्खिया बटोर लेते है और शहर सांसद का गुणगान करने लगता हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुद्दे खत्म हो जाते है। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571

अप्पू तिवारी ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव से पूर्व ट्रेन का परिचालन टाटा नगर से बक्सर तक नही हुआ तो सांसद महोदय को इसका खमियाजा भुगतना होगा और उन भोजपुरी संगठनों के चरित्र हरण भी किया जाएगा जो चुनाव के समय दिखते है और क्षणिक लाभ लेकर समाज को कलंकित करते है। (जारी…)

IMG 20230816 WA0004

सांसद महोदय जी टाटा से आरा तक का ट्रेन परिचालन आपके सौजन्य से नही हुआ है इसलिए इसका श्रेय नही लीजिए , ये पुनीत कार्य आरा के सांसद श्री आर के सिंह जी के पहल से हुआ है और आप कौन तरीके से आग्रह करते है या लोगो को दिग्भ्रमित करते है लेकिन आपके रवैए दुर्भाग्यपूर्ण हैं । (जारी…)

AddText 08 02 01.40.24 1

भोजपुरी नव चेतना मंच जल्द ही इस गंभीर विषय को लेकर हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी और जन आंदोलन के माध्यम से टाटानगर से बक्सर ट्रेन सेवा का परिचालन शुरू कराने का कार्य करेगी ।