एक नई सोच, एक नई धारा

आज का राशिफल : 13 मार्च 2023

3919d5454a6ea4ddd8a7b4097a2b30a4ed2e0b3dbe5d593fd0b7551808affe78.0

शास्त्रों की बात, धर्म के साथ

3919d5454a6ea4ddd8a7b4097a2b30a4ed2e0b3dbe5d593fd0b7551808affe78.0

मेष: सेहत के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, क्योंकि सितारा तबीयत को अपसैट रखने वाला है, किन्तु आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन के साथ न करें, मगर फैमिली फ्रंट पर फिक्र परेशानी रहने का डर।

मिथुन: विरोधी आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनकी सरगर्मियों पर नजर रखनी ठीक रहेगी, नुक्सान का डर।

कर्क : मन पर गलत तथा नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत फैसला न हो जाए।

सिंह : कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए न तो अदालत में जाएं और न ही अदालत के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लें।

कन्या: हल्की सोच तथा नेचर वाले किसी मित्र तथा सज्जन साथी के साथ न तो ज्यादा मेल जोल रखें और न ही उसे ज्यादा लिफ्ट दें।

तुला: मनी फ्लो तथा अर्थ दशा की स्थिति कुछ टाइट रहेगी, कारोबारी मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगाकर करें, मन भी अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

धनु: सितारा उलझनों, झगड़ों, झमेलों, पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है इसलिए कोई भी नया यत्न न करें क्योंकि वह सिरे नहीं चढ़ सकेगा।

मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, सीमैंट, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों, प्रोग्रामों में लाभ मिलेगा।

कुम्भ: ध्यान रखें कि किसी अफसर के नाराजगी वाले रुख के कारण आपकी समस्त प्लानिंग न उखड़ बिगड़ जाए, मान-सम्मान को ठेस लगने का डर।

मीन: सितारा बाधाओं-मुश्किलों तथा किसी बने बनाए काम को बिगाड़ने वाला, मन भी डरा-डरा रहेगा, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी का असर बना रहेगा।