एक नई सोच, एक नई धारा

जन जागरण सेवा समिति द्वारा 22 जनवरी को की जाएगी 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर की महाआरती

IMG 20240121 WA0008
IMG 20240121 WA0007

जमशेदपुर : 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव द्वारा श्रीरामलला जी के नूतन विग्रह का शुभागमन होने वाला है। इस चिर प्रतीक्षित, यादगार, उल्लेखनीय आध्यात्मिक खुशी के अवसर पर जमशेदपुर स्थित “जन जागरण सेवा समिति” के सनातनी धर्मालंबियों द्वारा पूजन अर्चन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। (जारी…)

AddText 01 13 12.07.15
AddText 01 13 12.40.25

समिति द्वारा बताया गया कि पुरातन सनातन संस्कृति में ईश्वरीय अंश के प्रतिरूप की तस्वीर, मूर्ति, पताका आदि पूजित हैं, तो इसी के अनुरूप “जन जागरण सेवा समिति” द्वारा शहर में स्थित बारीडीह बस्ती, बजरंग चौक पर अवस्थित श्री बजरंगबली शिव मंदिर के प्रांगण में 21 फीट के श्रीराम जी की तस्वीर की “महाआरती” करने का कार्यक्रम तय किया गया है। (जारी…)

IMG 20240102 WA0052
AddText 01 13 01.07.03

शहरवासियों से अपील करते हुए समिति ने कहा कि जमशेदपुर महानगर के समस्त सनातन धर्मियों से अपील है कि आप इस आयोजन को तन मन धन धान्य से सफल बनाने की कृपा करें और अपने अपने घरों में भी दीप प्रज्वलित कर के भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करके दीपुत्सव मनाएं।

IMG 20230708 WA00574
IMG 20230802 WA00754