जमशेदपुर : काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित श्री राम हनुमन्त कथा का आज चौथा दिन था। इस अवसर पर प्रयागराज से पधारे कथा वाचक पंडित श्री जगदीश भूषण जी महाराज ने बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा वर्णित माता सीता और प्रभु श्री राम के विवाह का विस्तृत वर्णन किया और भक्त जनों ने आत्मीयता के साथ इसका आनन्द लिया।

कथा वाचक द्वारा जिस संगीतमय तरीके से कथा के हर बारीक क्षण को प्रस्तुत किया उससे भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और पूरे मन से प्रभु राम को समर्पित होकर झूमने लगे। कथा के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया, जहाँ प्रसाद लेने के क्रम में भक्तों द्वारा अनुशासन का पालन भी किया गया। गौरतलब हो कि 21 मार्च से शुरू हुई श्री राम हनुमन्त कथा 29 मार्च तक रोजाना संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक चलेगी और 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा और रामनवमी अखाड़ा जुलूस निकलेगी।

