एक नई सोच, एक नई धारा

पाकिस्तान इस देश में खेल सकता है वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच

n48501758216801041135410133379ed8c057846d84b72fc9bfb28b1bc0ec59587456e5d9050de56133b5d1

इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा अपडेट दिया है। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले भारत में न खेलकर नए देश में खेलना चाहता है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है। भारत टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए इस पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है, जिसमें एशिया कप मॉर्डल को समाधान के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान एशिया कप की मेजाबनी कर रहा है, लेकिन भारत अपने मैच दूसरी जगह पर खेलेगा।

वेन्यू पर जल्द जाएगा फैसला

एशिया कप के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा है। पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी और साथ ही टूर्नामेंट के वेन्यू में भी बदलाव किया जाएगा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद पाक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज रजा ने बीसीसीआई को धमकी दे डाली थी। एशिया कप के वेन्यू को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस पर फैसला जल्द आ सकता है।