बिहार : भोजपुरी गायिका बेबी काजल का “दूल्हा लम्हर चाही” नामक नया गाना आज यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। पलक म्यूजिक भोजपुरी चैनल में आज इस गाने को रिलीज़ किया गया। गाना रिलीज़ होने के कुछ घंटों के अंदर ही हज़ारों लोगों ने इसे देखा और पसंद किया।

इस गाने के गीतकार हैं गौतम राय (काला नाग) और इसका संगीत दिया है रवि राज देवा ने। निर्माता विनय पांडेय द्वारा निर्मित इस गाने में कलाकार के रूप में बेबी काजल और सूर्या भाई दिखेंगे। गौरतलब हो कि बेबी काजल भोजपुरी गायिका के साथ साथ अभिनय भी करती हैं और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने नए गाने के लांच होने की खबर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आ कर दिया, जिससे उनके फैंस काफी खुश हुए और उन्हें बधाईयां भी दी।