एक नई सोच, एक नई धारा

बारीडीह में दो गुटों के बीच चली गोली, 1 युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस

IMG 20240614 WA0033
IMG 20240614 WA0033

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में एक युवक को भी गोली लगी है. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है।

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

जानकारी के अनुसार मामला जगदीप सिंह हत्याकांड से जुड़ा है. जनवरी माह में जगदीप की पीट–पीट कर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था. गोलू नामक युवक अपने एक साथी के साथ कालू बगान को ओर गया था. इसी बीच मारपीट शुरू हो गई और 50–60 की संख्या में युवकों ने गोलू को पकड़कर पिटना शुरू कर दिया. गोलू का साथी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IMG 20240309 WA00261 1