एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा : अमिता अपार्टमेंट में 45 मिनट में भीषण चोरी, गार्ड के सामने से नगद-जेवरात लेकर आराम से निकल गए चोर

n547406022169735522980079b22793cc2541f4a60c1f4954af3c7da6eedaf1590c6355b4cce20c99247f81

जमशेदपुर : सीतारामडेरा के देवनगर स्थित अमिता अपार्टमेंट में शुक्रवार की देर शाम चोरों ने चार फ्लैट्स की कुंडी तोड़ दी. इस दौरान तीसरी मंजिल पर रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी अमित जैन के फ्लैट से करीब 19.25 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. बाकी तीन फ्लैट में चोरी नहीं हुई है. घटना शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे से सवा सात बजे के बीच की है. महज 45 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया गया. (जारी…)

IMG 20231008 WA0000

चोर अमित जैन के घर से 4.5 तोले का सोना का हार, 2 तोले का एक मंगलसूत्र, सोने की सात चेन, 10 पीस अंगूठी और 12 जोड़ा कान का रिंग लेकर गये. इसके अलावा 15 हजार रुपये नकद भी ले गये हैं. प्रारंभिक जांच के आधार पर आशंका जतायी जा रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षा गार्ड के सामने से सारा सामान प्लास्टिक भरकर पैदल निकल गये. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

रात दस बजे खुला मिला दरवाजा

IMG 20230708 WA00573 1

अमित जैन के अनुसार सारे गहने पुश्तैनी थे. गत 20 जून को परिवार अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ है. अमित की साकची में दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे वह दुकान गये थे. रात करीब 10 बजे लौटे. इस दौरान गेट की कुंडी टूटी हुई थी. अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दोनों कमरे में रखी आलमारी के लॉकर को तोड़कर कीमती सामान निकाल लिया. बताया कि चोरी हुए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 19.25 लाख रुपये होगी. अमित जैन ने घटना की सूचना सीतारामडेरा थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की गयी. सीसीटीवी में शाम करीब 7.10 बजे एक युवक को अपार्टमेंट से मुंह छिपाकर निकलते देखा गया है. पुलिस युवक को संदिग्ध मान रही है. वह अपार्टमेंट में मौजूद सुरक्षा गार्ड भुवनेश्वर दास की मौजूदगी में पैदल जाते दिख रहा है.

तीन और फ्लैट में चोरी का प्रयास

AddText 09 19 03.49.44 1

अपराधियों ने अपार्टमेंट में तीन और फ्लैट में चोरी का प्रयास किया. इसके तहत पहले तल्ला में रहने वाले सॉप्टवेयर इंजीनियर तनीश कुमार, पीएफ कार्यालय के कर्मचारी और एक अन्य फ्लैट की कुंडी तोड़ दी गयी थी. हालांकि इन फ्लैट्स में सामान व गहनों की चोरी नहीं हुई है.

IMG 20230802 WA00752 1