
जमशेदपुर : काशीडीह स्थित ठाकुर प्यार सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा पंडाल के मेले में आज दशमी के दिन एक उपद्रवी युवक अपने साथियों के साथ मिलकर उस्तरा चलाकर दो लोगों को घायल कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने उक्त युवक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।


बताया जा रहा है कि आपराधिक मानसिकता का इस व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र है और वह अपने साथियों के साथ काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल में आया, जहाँ उसने एक गोलगप्पे वाले का उस्तरा मार कर सर फोड़ दिया और एक अन्य व्यक्ति के ऊपर उस्तरा चला कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। जिससे वहाँ मौजूद लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने अपराधी धर्मेंद्र की जमकर पिटाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया, किन्तु उसके साथी इन सब क्रम में भागने में सफल हो गए।

अपराधी धर्मेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि यह उसके आये दिन की हरकत है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर साकची कालीमाटी रोड, साकची 9 नम्बर स्टैंड समेत कई जगहों पर वह गोलगप्पे वाले या ठेले खोमचे वाले को अपना शिकार बना कर अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला करता है, जो एक दंडनीय अपराध है।