एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : इनकम टैक्स अधिकारी बन लाखों के गहने और 8000 रुपये ले उड़े अपराधी

n5411776461695660886958453b24f73161c7c6a7ff78cca4e654d4c1fc5d3a874b9e41b1beecb892ecc7b8

जमशेदपुर : थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर साजिश के तहत बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ये बदमाश फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर पहले घर में घुसे फिर घर के लोगों को 30 मिनट से ज्यादा समय तक बंधक बनाया। इस दौरान आठ हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख मूल्य के आभूषण लेकर चलते बने। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

घटना सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित जोंड्रागोड़ा लाइन टोला के सोमवार सुबह आठ बजे की है। एम जेम्स ने सुंदरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बेल्डीह स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। घटना थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। वहीं, सुंदरनगर थाना की पुलिस के अनुसार मामला डकैती का नहीं, बल्कि ठगी का है।

क्या है पूरा मामला

IMG 20230708 WA00573

एम जेम्स की मां एम मेरी ने बताया कि सुबह वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी। बेटा एम जेम्स ड्यूटी गया था। सोमवार की सुबह आठ बजे छह लोग उनके घर में खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर घुस गए। इनमें से एक महिला भी शामिल थी। इसके बाद सभी ने मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया। (जारी…)

AddText 09 19 03.49.44 1

उन्होंने कहा कि इसके बाद धमकाते हुए कहा कि घर में तलाशी लेनी है। बेटी और उन्हें समेत तीन लोगों ने बंधक बना लिया। तीन लोग सभी कमरे में घुसकर रुपये, आभूषण और सामान खोजने लगे।

कैश और सोने-चांदी के जेवर ले उड़े

IMG 20230802 WA00752

पीड़िता ने कहा कि सभी बदमाशों ने कमरे में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान घर से लगभग 8 हजार रुपये और आभूषण लेकर निकल गए। आभूषण की कीमत 1.50 लाख रुपये है।

पीड़िता ने बताया कि घर से निकलते समय घटना को अंजाम देने वालों ने एक कागज में हस्ताक्षर भी करवाया और दरवाजा खोलते हुए बाहर चले गए। इसके बाद शोर मचाया। घटना की सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।