एशिया कप 2023 के फाइनल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और यह फैसला काफी खराब साबित हुआ। (जारी…)

श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। श्रीलंका की खराब बल्लेबाज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। कुसल मेंडिल ने सबसे ज्यादा 17 और दुशन हेमंथा ने 13 रन बनाए। भारत के लिए सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए। दासुन शनाका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। महेश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंता को आखिरी एकादश में शामिल किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विराट कोहली,हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। वहीं चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला। (जारी…)


एशिया कप के फाइनल में 51 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल के साथ इशान किशन ने पारी का आगाज किया है। रोहित शर्मा ओपनिंग पर नहीं उतरे। शुभमन गिल और इशान किशन ने भारत को जीत के मुकाम पर मात्र 37 गेंदों पर ही पहुँचा दिया। जिसमें शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 27 रन और इशान किशन ने 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन बना कर आठवीं बार भारत को एशिया कप विजेता बनाया।