एक नई सोच, एक नई धारा

बड़े ही अच्छे तरीके से अल्पसंख्यक आयोग के पूरी टीम को सजाया गया – परविंदर सिंह सोहल

IMG 20230910 WA0011

जमशेदपुर : आज गोलमुरी स्थित कार्यालय में गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल की अध्यक्षता में एक सभा हुई। इस सभा में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्ला खान एवं झारखंड के जुझारू एवं समर्पित कांग्रेस के युवा नेता ज्योति सिंह माथारू को उपाध्यक्ष बनाने पर सभी साथियों ने मिलकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बधाई दी एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571

इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहल ने कहा कि हिदायतुल्ला खान जी को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है एवं बड़े ही अच्छे तरीके से पूरी टीम को सजाया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को एवं सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बहुत जल्द ही पूरी टीम इन नेताओं से मिलकर अपनी बातों को रखेंगी एवं विचार विमर्श करेगी। ज्योति सिंह माथारू के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ सभा की समापति हुई। (जारी…)

IMG 20230816 WA0004

इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहल, गुरदीप सिंह काक्के, जसवंत सिंह जस्सी, अमरजीत सिंह, रविंदर सिंह निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, दीप सिंह, रणजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बबलू,,एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

AddText 08 02 01.40.24 1