एक नई सोच, एक नई धारा

पी एंड एम मॉल में नाइकी और स्केचर्स का खुला शो रूम, 15% तक मिल रहा डिस्काउंट

IMG 20230303 WA0004

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित पी एंड एम मॉल के प्रथम तल्ले पर आज नाइकी और स्केचर्स के शो रूम का उद्धघाटन हुआ। शो रूम के मालिक शेखर जी द्वारा रिबन काट कर शो रूम का उद्धघाटन किया गया।

IMG 20230303 WA0004

शेखर जी द्वारा बताया गया कि यहाँ पर मेंस और वीमेंस के लिए जूते, बैग, ग्लाइडर फुटबॉल, टोपी, मौजे, टी-शर्ट्स इत्यादि बिल्कुल नए एवं आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं और आगे भी नए आने वाले डिजाइन स्टोर पर उपलब्ध मिलेंगे। अभी कम्पनी द्वारा इनॉगरेशन ऑफर के रूप में 15 प्रतिशत तक का फ्लैट छूट भी दिया जा रहा है, जिसको लेकर ग्राहकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

IMG 20230303 WA0007 1