एक नई सोच, एक नई धारा

आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले 2 युवक लाल किले के पास गिरफ़्तार

n47511185816773890989128716f3fe1f9b1c95299ed2b912693ccf91c496bde8fc0fdd2a02a500bd2b9f34

दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 कट्टरपंथी युवकों को गिरफ़्तार किया है। इनमें से एक दक्षिण भारत के तमिलनाडु और दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खालिद और अब्दुल्ला कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाने की फ़िराक़ में थे। इससे पहले ये पहुंच पाते सटीक सूचना मिलने पर इन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

n47511185816773890989128716f3fe1f9b1c95299ed2b912693ccf91c496bde8fc0fdd2a02a500bd2b9f34

एक अधिकारी ने बताया कि खालिद मुबारक खान (21) पुत्र मुबारक अली खान महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है। वहीं अब्दुल्ला उर्फ अब्दुर रहमान (26) पुत्र नूरजम्मन तमिलनाडु के कालियाकुल्ला का रहने वाला है। इनके पास से दस कारतूस के साथ दो पिस्टल, एक चाकू और एक तार कटर बरामद किया गया है।