एक नई सोच, एक नई धारा

बनारस-नांदेड़ के तर्ज पर पटना में बने कॉरिडोर

IMG 20230225 WA0001

प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के सिद्धांतों को देश-दुनिया तक पहुंचाया

पटना साहिब: देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे के क्रम में पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे नतमस्तक हुए।
शाम को पगड़ी पहन गुरु दरबार पहुंचे गृह मंत्री ने गुरुवाणी श्रवण किया और कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरु दरबार में परिक्रमा की। उन्हें सिख संगत की ओर से शॉल भेंट किया गया।

IMG 20230225 WA0001


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सहृदयता दर्शाई गई और कमेटी की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया। गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वी जयंती पर पटना में आयोजन, करतारपुर कॉरिडोर खोलने, 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को सजा दिलाने एवं पीड़ितों को राहत देने, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के उद्देश्यों सिद्धांतों को देश दुनिया तक पहुंचाने, गुरुजी के चारों बेटों के शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस मनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका की सराहना की गई।

IMG 20230225 WA0003


वहीं गृह मंत्री को बताया गया कि पटना गुरु का घर है और जीवन में एक बार सीख यहां आता ही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और ऐसे में हरिमंदिर साहब, गुरुद्वारा बाल लीला की गलियों, कंगन घाट मार्ग के सुंदरीकरण एवं उन्नयन बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर, तखत श्री हजूर साहब महाराष्ट्र नांदेड़ और श्री दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर अमृतसर पंजाब की तर्ज पर किया जाना समय की मांग है। जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पहुंचे और रोजगार के साथी विदेशी मुद्रा का प्रवाह हो सके।
वही आकाश का सुपरफास्ट को प्रतिदिन करने, चंडीगढ़ पाटलिपुत्र का विस्तार राजगीर तक करने, पटना साहिब से अमृतसर एवं नांदेड के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने तथा पटना साहिब स्टेशन कोड आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने अभी आगरा उनसे किया गया।
इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के लखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230225 WA0002 edited