एक नई सोच, एक नई धारा

टीएमएच में डॉक्टर के कमरे में लगी आग, मची अफरातफरी

n594935374171147036434821d998054a51f8007514315399b2bd0147850ff7a04910cf30a3613770e00885
n594935374171147036434821d998054a51f8007514315399b2bd0147850ff7a04910cf30a3613770e00885

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में होली के दिन आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. घटना जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में हुई. बताया गया है कि मंगलवार (26 मार्च) की शाम को करीब 6 बजे टीएमएच के वार्ड 8A से सटे एक डॉक्टर के कमरे में आग लग गई।

IMG 20240309 WA0028 1

दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया

IMG 20240309 WA0027 1

दमकलकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और आग पर थोड़ी ही देर में नियंत्रण पा लिया गया. सुरक्षा के उपाय के तौर पर वार्ड 8A और 8B से मरीजों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया. स्थिति नियंत्रण में है. एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में हम सभी हितधारकों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.

आग लगने के कारण नहीं हुई कोई जनहानि

IMG 20240309 WA0026 1

डॉक्टर के चैंबर में लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. टाटा स्टील की ओर से यह भी कहा गया है कि न ही इस घटना से संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है. किसी मरीज को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.

आग लगने के कारणों की चल रही विस्तृत जांच

टाटा समूह की ओर से बताया गया है कि प्रारंभिक दृष्टि से इसका कारण डॉक्टर के कमरे के एसी में शॉर्ट सर्किट का होना लगता है. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसकी विस्तृत जांच चल रही है.
टाटा स्टील की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है. एक कॉर्पोरेट समूह के रूप में हम सभी हितधारकों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.