एक नई सोच, एक नई धारा

आर्थिक तंगी के कारण युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

85a2091d5d7fb8a976f721e2230d4c0149996864fcc6a4f2110d9307fae293a2.0

आत्महत्या के बढ़ते ग्राफ़ से आज महज एक शहर या राज्य नहीं अपितु पूरे देश में चिंतन का विषय बन गया है। आज लोगों में स्थिति से लड़ने की हिम्मत और मानसिक स्थिति नहीं रही। आज फिर आत्महत्या की एक खबर राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा चौक से आई, जहाँ पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान रंजीत चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक ने आर्थिक तंगी की वजह से रविवार अहले सुबह 3 बजे फांसी लगा ली।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी चुटिया थाना को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।