एक नई सोच, एक नई धारा

एमजीएम में तीन दिन से बेड के अभाव में बरामदे पड़ी रही गर्भवती महिला, विकास सिंह ने दिलाई बेड

n630935448172634060301272cfb949972edaa79fbdca53dd1df9d405a36bced614a5400c5d54985e1025d6
n630935448172634060301272cfb949972edaa79fbdca53dd1df9d405a36bced614a5400c5d54985e1025d6

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है. आए जिन मरीजों की देखभाल नहीं करने, बेड उपलब्ध नहीं होने की खबरें प्रकाश में आती हैं. इसी तरह का एक मामला शनिवार को एक गर्भवती महिला के साथ हुआ. बिस्तर के अभाव में गर्भवती महिला को बरामदे में रहना पड़ रहा है, महिला तीन दिनों से बिस्तर के अभाव में गायनिक वार्ड के बाहर बरामदे में अपने घर से लाई हुई चादर में सोकर रात गुजार रही है. महिला बिरसानगर की रहने वाली हैं.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

गुड़िया देवी नामक महिला के ऊपर मुसीबत का पहाड़ उस वक्त टूट पड़ा जब देर रात जोर से बारिश आरंभ हो गई. जहां गुड़िया लेटी हुई थी वहां सीधे तेज रफ्तार से बारिश का पानी आने पर गुड़िया की परेशानी बढ़ गई रात अधिक होने के कारण गुड़िया समझ नहीं पा रही थी की पानी से अपने आपको और गर्भ में पल रहे बच्चे को कैसे बचाएं. धीरे-धीरे वह अस्पताल के दूसरे ब्लॉक में जाकर बरामदे में शरण ली.

IMG 20240309 WA00261 1

दूसरी ओर गुड़िया से मिलने अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र कुमार से बात की तथा अविलंब बेड दिलाने की बात कही. विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह क्षेत्र के अस्पताल का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल हो रहा होगा.