एक नई सोच, एक नई धारा

विहिप ने किया देवनगर पूजा पंडाल का निरीक्षण, पूजा समिति के साथ खडी रहेगी विहिप

IMG 20241005 WA0015
IMG 20241005 WA0014

जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद के अधिकारीगण समाचार पत्र मे लगातार आ रहे देवनगर मे पूजा पंडाल निर्माण मामले को लेकर हो रहे विवाद के बीच शनिवार दोपहर देवनगर पहुंचकर स्थानीय बस्तीवासियों और पूजा समिति से मिलकर समस्या के बारे मे जानकारी ली। बस्तीवासियों और पूजा समिति के लोंगों ने बताया कि विगत 13 वर्षों से निरंतर दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से स्थानीय बस्तीवासियों के सहयोग और सदभाव से किया जा रहा है, पर वहां के एक स्थानीय निवासी जयप्रकाश दास द्वारा पूजा समिति के ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि पूजा पंडाल बनने से उनका घर से निकलने का रास्ता बंद हो जा रहा है।

IMG 20240309 WA0028

जबकि बस्तीवासियों ने बताया कि जयप्रकाश दास द्वारा लगाया जा रहा यह आरोप झूठा और निराधार है। जिस स्थान को लेकर विवाद हो रहा है वहां पर जयप्रकाश दास द्वारा घर से निकलने का मुख्य दरवाजा अलग से खुला हुआ है, जहां पूजा पंडाल का निर्माण कार्य नही हुआ है। जिस बात को लेकर झूठा विवाद किया गया है, वहां अतिरिक्त दरवाजा खोला गया है।

IMG 20240309 WA00271

इस दरवाजे के ठीक समीप एक सरकारी चापाकल है। जिसे बस्तीवासियों के पेयजल की सुविधा के लिए लगवाया गया था, वह अब खराब हो चुका है। जहां जयप्रकाश के द्वारा कुछ गाय बांधी जाती है और इस कारण रास्ता गंदा होने पर भी साफ सफाई नही की जाती है। बस्तीवासी कई बार इस बारे मे जयप्रकाश को शिकायत कर चुके है और बताया कि जयप्रकाश दास पहले स्वयं भी दुर्गा पूजा मे शामिल हुआ करते थे पर अब पूजा पंडाल को लेकर उनका शिकायत करना समझ से परे है, क्योंकि दुर्गा पूजा आयोजन पूरे शहर की तरह कुछ दिन चलने वाला मां दुर्गा की पूजा अनुष्ठान है जो विधिपूर्वक किया जाता है।

IMG 20240309 WA00261

विहिप के लोगों ने पूजा समिति और बस्तीवासियों को आश्वासन दिया कि निरंतर चला आ रहा माता रानी का धार्मिक आयोजन आगे भी चलता रहेगा। आगे जो भी निर्णय होगा सभी बस्तीवासियों और पूजा समिति के सहयोग से होगा और पूजा समिति ने बताया इस पूजा पंडाल सिर्फ दो चार दिन चलने वाला आयोजन है, इसे लेकर बार बार जयप्रकाश जी का विरोध करना समझ से परे है।

विहिप के विभाग के अरूण सिंह जी, जिला मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास, सह-संयोजक प्रवीण सिंह मौर्या और अन्य सदस्यगण मौके पर सभी से भेंट कर विधिवत और प्रेम सदभाव से पूजा अनुष्ठान करने को लेकर चर्चा की और बताया शहर मे वर्षों से चल रहे पूजा आयोजन सभी स्थानों पर सफलतापूर्वक चले इसके लिए सभी के साथ मजबूती से खडी है।