एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की दो एनसीसी कैडेट का चयन दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ

Screenshot 2024 0105 002808
Screenshot 2024 0105 002741

जमशेदपुर : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 2024 के गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,274 कैडेट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें देशभर से 907 लड़कियों की अधिकतम भागीदारी रहेगी. एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स अनमोल परी मिश्रा एवं काजल शर्मा का चयन इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है. कैडेट अनमोल परी मिश्रा का चयन बेस्ट कैडेट के लिए हुआ है तो वहीं कैडेट काजल शर्मा का चयन कर्तव्य पथ के लिए हुआ है. अनमोल परी मिश्रा बिहार और झारखंड राज्य से अकेली महिला कैडेट हैं जिनका चयन बेस्ट कैडेट के लिए हुआ है. (जारी…)

IMG 20240102 WA0000
AddText 01 01 11.21.57

कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं से परिचित कराना और कैडेट्स को मूल्यगत प्रणाली से सशक्त बनाना है. यह शिविर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और सांस्कृतिक विचारों के आदान-प्रदान एवं कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता को भी विस्तार देता है. कुलपति डॉ गुप्ता ने 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा और विश्वविद्यालय की एनसीसी की केयर टेकर ऑफिसर प्रीति को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके अभूतपूर्ण योगदान के कारण आज हमारे विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंच सकी हैं. कुलपति ने कैडेट्स काजल शर्मा एवं अनमोल परी मिश्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

IMG 20230625 WA00001
IMG 20230802 WA00753