जमशेदपुर के कदमा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। ताजा मामला न्यू रानी कुदर का है जहां चोरों ने अखिलेश कुमार सिंह की टाइल्स दुकान को अपना निशाना बनाया। इसकी जानकारी अखिलेश को तब हुई जब वह सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने पाया की दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान का शटर उठाने पर अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अखिलेश के अनुसार उनकी दुकान से चार लाख के सामानों की चोरी हुई है।

अखिलेश ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में रखे सामान समेत सीसीटीवी से जुड़े सामान भी ले गए। उनके दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है पर चोरों ने डीवीआर और टीवी भी चुरा लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।