एक नई सोच, एक नई धारा

दो साल से था प्रेम संबंध शादी की बात हुई तो लड़का हुआ फरार..लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश

f1bb7892433b3ad02d69c75fc1d666388d639a18c51650e95f0e2496fa3be5f4.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह सोपोडेरा निवासी करीना कालिंदी को उसके प्रेमी सन्नी बाग ने शादी की बात कहकर फरार हो गया. इधर करीना बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे रहले वाले प्रेमी सन्नी के घर पहुंची जहां उसने अपने हाथ को नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इधर स्थानीय लोगों ने 100 डायल पर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और करीना को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

पहले से शादीशुदा है युवती, दो साल से है प्रेम संबंध में

करीना ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी. इस बीच वह सन्नी के संपर्क में आई थी. सन्नी के वजह से ही पति ने छोड़ दिया था. सन्नी ने शादी की बात कही थी. कई बार संबंध भी बनाए. सन्नी ने शादी से इंकार कर दिया था जिसके बाद बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत के बाद सन्नी ने शादी की बात कही थी. आज दोनो शादी होनी थी. जब वह सन्नी के घर पहुंची तो उसके पिता ने सन्नी को भगा दिया. सन्नी के पिता ने शादी करवाने से इंकार कर दिया. इससे मजबूर होकर हाथ काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।