एक नई सोच, एक नई धारा

युवक ने युवती की जबरन भरी माँग, मामला दर्ज

615a7eaef5621ec17a72eca7bf86946245c479924b6ba8956ab562aaaf8c669e.0

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती की मांग में एक युवक ने शुक्रवार की रात 8 जबरन सिंदूर भर दिया। घटना के दौरान युवती ने इसका भारी विरोध भी किया था और मामले को लेकर बागबेड़ा थाने पर भी गयी। पुलिस ने दूसरे दिन मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार के लोगों को दिया है।

घटना के बारे में बताया गया कि युवक राहुल पात्रो बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर दुर्गा मंदिर के पास का रहनेवाला है। बस्ती की ही एक युवती से वह एकतरफा प्रेम करता था। इसके पहले लड़केवालों ने युवती के घर पर जाकर शादी की बात भी रखी थी, लेकिन लड़की वाले इनकार कर गये थे। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किये जाने के बाद राहुल युवती को जबरन हासिल करना चाहता था। रास्ते में कई बार युवती का हाथ पकड़कर छेड़खानी भी कर चुका था। इधर घटना के बारे में संस्था ‘मेरी मां के बराबर कोई नहीं’ की अध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि राहुल का करेक्टर ठीक नहीं होने के कारण लड़कीवाले शादी से इनकार कर रहे हैं।