एक नई सोच, एक नई धारा

जमशेदपुर : बाराद्वारी में बंद घर में किरायेदार ने लगाई आग

n4862337801680446331595ca51a7cd142c2b725e39976739cf718ba7bd307fbd93f5b0f1deab3c2e17b73a

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत टेलीफोन एक्सचेंज के पास मकान संख्या 45 में अचानक आग लग गई. घर के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार मकान मालिक आरुती दत्ता बाराद्वारी के मकान नंबर 100 में रहते है. घर में किरायेदार रहते थे. तीन दिनों पूर्व ही किरायेदारों ने घर खाली किया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि किरायेदार द्वारा घर खाली करने के बाद घर खाली पड़ा हुआ था. उन्होंने घर से धुआं निकलता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. घर के अंदर दरवाजों और खिड़कियों में आग लगी हुई है.आरुती दत्ता ने बताया कि यह घर उनके देवर सोलील कुमार दत्ता का है जो बाहर रहते हैं. घर पर जयदीप सेन गुप्ता किराए पर रहते थे और उन्होंने घर पर साल 2009 से कब्जा कर रखा था. मामले को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था जो वह हार गया था.संभवतः आज या कल उसने घर खाली किया और ताला लगाकर चला गया है. उन्होंने बताया कि किरायेदार ने ही घर में आग लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.