
जमशेदपुर : आज माननीय मुख्यमंत्री जी का एमजीएम हॉस्पिटल के ओपीडी के उद्घाटन में जमशेदपुर आगमन के दौरान उनके काफिले को छात्रों द्वारा रोका गया और अपनी 5 सालों से चली आ रही समास्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर बताया।

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह घटना प्रलक्षित करता है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी जो जमशेदपुर के जनप्रतिनिधि भी है एवं हर सफ्ताह शनिवार और रविवार को जमशेदपुर में ही रहते है। जमशेदपुर के एकमात्र एमजीएम अस्पताल के समस्यों को लेकर वे कितना गंभीर है।


उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल हमेशा अपनी समस्याओं के लिए सुर्खियों में बना रहता है। उन समास्याओं को इनके द्वारा हल नहीं किए जाने के कारण ही माननीय मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने हेतु छात्रों को मजबूर होना पड़ा। यह घटना दर्शाता है कि मंत्री जी अपने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं के हल करने के प्रति कितना गंभीर है।