एक नई सोच, एक नई धारा

शैलेंद्र सिंह कौम से माफी मांगे, सार्वजनिक मंच पर बोलने नहीं दिया जाए: कुलविंदर

IMG 20230930 WA0002

जमशेदपुर : बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, राष्ट्रीय सिंह सभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं अधिवक्ता पत्रकार कुलविंदर सिंह ने शैलेंद्र सिंह को सिख कौम से माफी मांगने को कहा है और केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह से अपील की है कि जब तक उनका मामला निपट नहीं जाता, उन्हें सार्वजनिक मंच से बोलने नहीं दिया जाए। चापलूसी की भी हद है। अपनी करतूत से कौम और पंथ को शर्मिंदा किया है। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

जुगसलाई वासी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हाजी हिदायतुल्लाह खान को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। उनका सम्मान करना है तो उन्हें सिख रवायत मर्यादा भी बता देनी चाहिए थी। जनाब हिदायतुल्लाह खान ने चप्पल पहन रखी है और सिर भी नहीं ढका है और उसे गुरु नानक देव जी की तस्वीर भेंट कर रहे हैं। (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पूर्व कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह एवं गणमान्य सिख यहां दिख रहे हैं। पंथ की मर्यादा से खिलवाड़ करने का अधिकार इन लोगों को किसने दिया है। (जारी…)

IMG 20230802 WA00752

कुलविंदर सिंह ने कहा कि यह मामला सीधे श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहब जत्थेदार जी को भेज रहा हूं। जहां वह इस पर फैसला करें कि जब पूर्व कार्यवाहक प्रधान जैसा शख्शियत यह करेगा तो आम सिख क्या करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से अपील करता हूं जब तक इस मामले पर श्री अकाल तख्त साहब फैसला नहीं ले लेता उसे सार्वजनिक मंच से नहीं बोलने दिया जाए।