झारखंड कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी. प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है.

इसके अलावा, स्कूलों में अतिरिक्त स्मार्ट क्लास को मंजूरी दी गई है.
दुमका सोमेश्वर नाथ पहुंच मार्ग फिर से बनाया जाएगा. बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर फोर लेन सड़क बनेगी. दुमका बायपास में फोर लेन सड़क निर्माण किया जाएगा. बिरसा मुंडा से हेतु चंदा घासी सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लगाई गई.

- मुसाबनी अंतर्गत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की विस्तार किया जाएगा. सिद्धू कान्हु यूनिवर्सिटी के तहत सरैयाहाट में डिग्री कॉलेज खोला जाएग.
- राजकीय फार्मेसी कॉलेज बरियातू में 35 पदों की स्वीकृति दी गई है.
- बोकारो और गोड्डा में न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज को संचालित करने के संबंध में प्रस्ताव पर फैसला लिया गया है.
- अवर लेखा सेवा नियमावली की स्वीकृति दी गई है.
- खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता मामले में किसानों के अनाज के न्यूनतम समर्थन खरीद मूल्य पर अतिरिक्त बोनस 100 रुपये मिलेगा.
- पेयजल एवम स्वच्छता विभाग के अंतर्गत सहिया को स्मार्ट फोन देने की स्वीकृति दी गई है.
- वीवीआईपी उड़ान के हेलीकॉप्टर सेवा विभाग की ओर से अनुदान दिया जाएगा.
- जल सहिया को स्मार्ट फोन के लिए 34 करोड़ रुपए की स्वीकृत किए गए हैं.
