Site icon

कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, दुमका बायपास में बनेगा फोरलेन, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने और क्या-क्या फैसले लिए

668b90a650aef hemant soren jharkhand cm 08092523 16x9 1

झारखंड कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी. प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है.

इसके अलावा, स्कूलों में अतिरिक्त स्मार्ट क्लास को मंजूरी दी गई है.
दुमका सोमेश्वर नाथ पहुंच मार्ग फिर से बनाया जाएगा. बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर फोर लेन सड़क बनेगी. दुमका बायपास में फोर लेन सड़क निर्माण किया जाएगा. बिरसा मुंडा से हेतु चंदा घासी सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लगाई गई.

Exit mobile version