
जमशेदपुर : “राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन” झारखंड प्रदेश की एक इकाई जमशेदपुर महानगर में संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार , प्रदेश महिला संयोजक शीला रानी हेंब्रम और प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह के अथक प्रयास से आमजन के हितार्थ स्थापित किए गए प्रोजेक्ट स्थल पर “खाने योग्य बिस्किट टी कप” और गाय के गोबर से बने और देशी, सात्विक,शुद्ध पदार्थ यथा गुग्गूल ,लोबान आदि से भरे गए धूप कप के निर्माण हेतु मशीन लगाई गई है। (जारी…)


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर “स्वच्छता के अभियान”, “देशी और प्राकृतिक वस्तुओं को प्रश्रय देने के अभियान”, “वोकल फॉर लोकल” ट्रेंड के जरिए “स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया के साथ आत्मनिर्भरता के अभियान” को बल प्रदान करने हेतु इस संगठन के “मिशन” के लिए संगठन से जुड़े सभी सम्मानित गणमान्य केंद्रीय नेतृत्व को सादर प्रणाम करते हुए इस प्रोजेक्ट की व्यूह रचना को सफल बनाने में संघर्षरत् अपने अजीज़ प्रदेश उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह “मिशन” कामयाब हो।

