एक नई सोच, एक नई धारा

गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गूंजी रांची

2024 2largeimg21 Feb 2024 202931773

राजधानी रांची में अपराधियों ने फिर से एक बार दुस्साहस दिखाया है.अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. पंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दंपत्ति को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है.दोनों पर गोलियां बरसाई गई है.जिससे मौके पर ही मौत हो गई.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.

IMG 20240102 WA00521

बताया जा रहा है मृतक कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.किसी मामले में जेल जाना पड़ा था.अचनाक हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई है.जैसे ही गोली चलने की आवाज़ लोगों को सुनाई दी.लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिया.पुलिस के पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

IMG 20230708 WA00575

दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है.इस घटना के बाद सभी चेक नाकों को अलर्ट जारी किया गया है.सभी जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.जिससे अपराधी भाग ना पाए.साथ आस पास के cctv फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी हुई है.

IMG 20230802 WA00755