एक नई सोच, एक नई धारा

सुंदरनगर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

n633011704172762854958893cff835cb7b7450ef36d9bb6e097cf5f688d3bcf18613d5374e3e62b3ef2074
n633011704172762854958893cff835cb7b7450ef36d9bb6e097cf5f688d3bcf18613d5374e3e62b3ef2074

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक जादूगोड़ा सुरेश प्रसाद ने की. जहां मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिंन्हा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा समेत शांति व पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे.

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

वरीय पदाधिकारियों ने सभी पूजा समितियों से पूजा के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया. सभी पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था, वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति, रात 10 बजे के बाद माइक नहीं बजाने, दिन में केवल भक्ति गाने ही बजाने का दिशा निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा बाइकर्स गैंग पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी कहा गया. साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों में और विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने के लिए कहा गया.

IMG 20240309 WA00261