एक नई सोच, एक नई धारा

विधानसभा निर्वाचन को लेकर उड़नदस्ता, चेकनाका टीम, वी.वी.टी को दिया गया प्रशिक्षण, पीडी आईटीडीए एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया संबोधित

IMG 20241009 WA0016
IMG 20241009 WA0017

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर उड़नदस्ता, चेकनाका टीम, वी.वी.टी (वीडियो व्यूइंग टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र को पी.डी आई.टी.डी.ए श्री दीपांकर चौधरी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान ने संबोधित किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA00271

उड़नदस्ता दल (एफएसटी) को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है? इस विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। सी विजिल एप के बारे में भी बताया गया। चेकनाका टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन- देन पर पैनी नज़र कैसे रखा जा सकता है? इस विषय पर ट्रेनिंग दी गई। चेक नाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान करना व उनपर कार्रवाई करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वहीं वीडियो व्यूइंग टीम को भी उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा सफलतापूर्वक चुनाव कार्यों एवं दायित्वों के संपादन के निमित्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

IMG 20240309 WA00261