एक नई सोच, एक नई धारा

6 अप्रैल को अभय सिंह ने अखाड़ा समितियों की बुलाई बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

IMG 20230402 WA0000

जमशेदपुर: रामनवमी के पर्व के दौरान शहर में जिस तरह उदासीनता का माहौल बना हुआ था और रामनवमी से लेकर अब तक राजनीति भी बहुत गरमाई है। इन सबके बीच रामनवमी में अखाड़ा समिति की तरफ से खड़े भाजपा नेता और ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने सभी अखाड़ा समितियों की एक आवश्यक बैठक आगामी 6 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार संध्या 5 बजे काशीडीह मैदान में रखी है। इस बैठक में अखाड़ा समिति के लाइसेंसधारी एवम अध्यक्ष मौजूद रहेंगे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस रामनवमी के समय जो घटना घटित हुई उसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
बैठक का मुख्य विषय राज्य सरकार की भूमिका, जिला प्रशासन का नकारात्मक भूमिका, साथ ही रामनवमी के दिन हल्दीपोखर एवं जुगसलाई में हुए झंडा जुलूस में पथराव को रहेगा।

अभय सिंह ने कहा कि सर्वसम्मति से केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति को लेकर भी चर्चा होगी, इस बैठक में सभी अखाड़ा समितियों को निमंत्रण होगा साथ ही अखाड़ा के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

IMG 20230402 WA0000