एक नई सोच, एक नई धारा

मुखी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल मुखी का 105 वर्ष की आयु में हुआ देहांत, मुखी समाज ने दी श्रद्धांजलि

IMG 8082 scaled

सरायकेला खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला के मुखी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल मुखी उम्र 105 वर्ष का देहांत उनके निवास स्थान रामनगर होललयाडीह में हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता सह अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच के सरायकेला जिला संरक्षक श्री रंजन कारूवा ने कहा कि समाज एक वरिष्ठ समाज के प्रणेता खो दिया है, इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो सकती।

IMG 20240309 WA00283

इन्होंने अपने जमीन देकर विद्यालय की नींव रखी थी, झामुमो के केन्द्रीय सदस्य गुरूचरण मुखी, झारखंड अनुसूचित जाति मोर्चा महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवांग चन्द्र मुखी, मुलवासी कारुवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण कारूवा, आतंक मुखी, बिशु मुखी, शिवा मुखी, कृष्णा मुखी, निर्मल मुखी, कालीचरण मुखी, दुर्गा मुखी, शिवचरण मुखी, मेघनाथ मुखी,भगोतरण मुखी, जगदीश मुखी,रघु महतो, शिवशंकर मुखी,नकुल महतो, शापिंग मुखी, फणीश्वर मुखी इत्यादि उपस्थित थे।

IMG 20240309 WA00273