एक नई सोच, एक नई धारा

कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन दान देने वाले मोदी परिवार ने की स्पीड ट्रायल की मांग

2709982126b5273a13c47ae92656cff5605f6d3ed7b06214073bdb29412d5dd7.0

रांचीः सूरत ट्रायल कोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद रांची में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस की स्पीडी ट्रायल कराने की मांग उठने लगी है। रांची में राहुल गांधी के खिलाफ केस करने वाले प्रदीप मोदी ने मीडियाकर्मियों से बात की। शिकायत कर्ता प्रदीप मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को उनके दादा स्व. शिवनारायण मोदी ने कार्यालय चलाने के लिए भवन दान में दिया, जो आज भी श्रद्धानंद रोड में कांग्रेस भवन के रुप में जाना जाता है, उसी कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा है कि हमारे दादाजी कांग्रेस के समर्थक रहे और आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय भी हमारे दादा की ही देन है। हमारे पूर्वज 1867 मे रांची आए थे, उस समय रांची की आबादी उतनी नहीं थी। आजादी के लिए आंदोलन की रणनीति मेरे दादाजी के घर में बनती थी। इसके बाद में उन्होंने एक घर खरीदकर कांग्रेस पार्टी को कार्यालय चलाने के लिए दान दिया था।

2709982126b5273a13c47ae92656cff5605f6d3ed7b06214073bdb29412d5dd7.0

बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने की स्पीडी ट्रायल की मांगः

भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण ने न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोर्ट की ओर से जो भी फैसला आया है, वह बिल्कुल सही है और झारखंड से भी एक मोदी परिवार की तरफ से केस दर्ज किया गया था, उस मामले में भी स्पीडी ट्रायल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब झारखंड में आए थे तब मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। जिससे आहत होकर प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के विरुद्ध अवमानना वाद दायर किया था। विधायक बिरंचि नारायण ने गुरुवार को सदन में प्रदीप यादव द्वारा न्यायालय के विरुद्ध की गई बयानबाजी की निंदा करते हुए कहा कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।