एक नई सोच, एक नई धारा

मनीफिट गुरुद्वारा को अमरीक सिंह के रूप में मिला नया प्रधान

IMG 20230414 WA0027

पलविंदर कौर को स्त्री सत्संग सभा व रजिंदर सिंह को नौजवान सभा की मिली कमान

बैसाखी के अवसर पर मनीफिट गुरुद्वारा साहिब में बहुत ही शालीन तरीक़े से अमरीक सिंह को प्रधान चुनकर संगत ने एक उदाहरण पेश किया। शुक्रवार को बीबी पलविंदर कौर को स्त्री सत्संग सभा और रजिंदर सिंह को नौजवान सभा का प्रधान भी मनीफिट गुरुद्वारा में मनोनीत कर लिया गया।

IMG 20230414 WA0027


गुरुद्वारा साहिब में संगत के बीच अमरीक सिंह प्रधान बने जबकि चेयरमैन करम सिंह व गुरमेज़ सिंह को और कोषाध्यक्ष सोहन सिंह को बनाया गया । वहीं स्त्री सत्संग सभा के चुनाव में पलविंदर कौर को प्रधान, सुखविंदर कौर को उपाध्यक्ष और जसबीर कौर को कोषाध्यक्ष चुना गया। रजिंदर सिंह को गर्मजोशी के साथ नौजवान सभा का प्रधान बनाया गया जबकि महासचिव सुरजीत सिंह बिल्ला को वि कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह वीरू को चुना गया। इस अवसर और गुरुद्वारा परिसर के साथ वाले प्लॉट को गुरुद्वारा परिसर में शामिल करने के लिए कार्य भी आरंभ किया गया।