एक नई सोच, एक नई धारा

हथियार के साथ मानगो आजादनगर का युवक हुआ गिरफ्तार

AddText 09 28 06.42.44
IMG 20230920 WA0008

जमशेदपुर : मानगो पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है. मानगो गोलचक्कर के पास से काले रंग की पल्सर बाइक पर वह घूम रहा था. वह किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पुलिस की एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को धर-दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहा का देशी निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित तथा 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक सद्दाम हुसैन उर्फ बाबू आजादनगर रोड नंबर-3, क्रॉस रोड नंबर-9 का रहनेवाला है.

IMG 20230802 WA00752