एक नई सोच, एक नई धारा

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बस स्टैंड के पीछे छायानगर निवासी करण भुइंया पर चाकू से हमला

e6e6d95304383b704147ffb159f7b91323a1fc9b43560a6d9fc620bdbca3ea2e.0
e6e6d95304383b704147ffb159f7b91323a1fc9b43560a6d9fc620bdbca3ea2e.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बस स्टैंड के पीछे छायानगर निवासी करण भुइंया पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल अवस्था में परिजनों ने करण को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. करण के पेट और छाती पर चाकू से कई बार वार किया गया है. परिजनों ने बताया कि करण बैंगलौर में पाइप फिटिंग का काम करता है. वह कुछ दिनों पूर्व ही छुट्टी में घर आया है. वह दोपहर को घर से बाहर निकला था. इसी बीच सूचना मिली की उसे किसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. परिजनों ने इसका आरोप बस्ती के ही साहिल भुइंया पर लगाया है. परिजनों के अनुसार साहिल कई मामलों में जेल जा चुका है. वह एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है. कुछ दिनों पूर्व ही करण और साहिल से बीच विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026