Site icon

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बस स्टैंड के पीछे छायानगर निवासी करण भुइंया पर चाकू से हमला

e6e6d95304383b704147ffb159f7b91323a1fc9b43560a6d9fc620bdbca3ea2e.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बस स्टैंड के पीछे छायानगर निवासी करण भुइंया पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल अवस्था में परिजनों ने करण को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. करण के पेट और छाती पर चाकू से कई बार वार किया गया है. परिजनों ने बताया कि करण बैंगलौर में पाइप फिटिंग का काम करता है. वह कुछ दिनों पूर्व ही छुट्टी में घर आया है. वह दोपहर को घर से बाहर निकला था. इसी बीच सूचना मिली की उसे किसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया है. परिजनों ने इसका आरोप बस्ती के ही साहिल भुइंया पर लगाया है. परिजनों के अनुसार साहिल कई मामलों में जेल जा चुका है. वह एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया है. कुछ दिनों पूर्व ही करण और साहिल से बीच विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version