एक नई सोच, एक नई धारा

कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का हुआ शुभारम्भ, 400 छात्राएं लेंगे भाग

IMG 20230325 WA0002

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी के सिटी पार्क में शनिवार को कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी, अपर नगर आयुक्त चास श्री अनिल कुमार सिंह, डीपीएलआर श्रीमती मेनका कुमारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। 400 छात्राएं दिन भर आयोजित होने वाले दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

IMG 20230325 WA0000

इन प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन

कस्तूरबा अंतर्विद्यालीय संगम 2023 का आयोजन बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के सिटी पार्क एवं कुमार मंगलम स्टेडियम में हो रहा है। इसके तहत फुटबॉल, खो- खो, रनिंग (100 मीटर), रनिंग (400 मीटर) रिले, हाई जंप, शॉट पुट, लोंग जंप, डिस्कस थ्रो, सेक रेस 50/30 मीटर, योगा, ऑन द स्पॉट फोटो कांटेस्ट, कबड्डी, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रदर्शनी,निबंध, टग आफ वार क्विज, कराटे, तिरंदाजी,डिबेट, स्लो साइकिल रेसिंग, मॉक पार्लियामेंट, बोटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

IMG 20230325 WA0001